विष्णुगढ़ प्रखंड के ग्राम नागी मे निकला 25 किलो का अजगर सांप
— पूर्व के भाती छोड़ें बोरो जंगल में
हजारीबाग। विष्णुगढ़ प्रखंड के ग्राम नागी के बीच बस्ती में एक महिला के द्वारा घास काटने के दौरान उसने अजगर सांप देखा और वह चिल्लाने लगी और आवाज़ लगाना शुरू कर दी, आवाज़ सुन कर वहां काफी लोगों की जमावाड़ा लग गया पर्यावरण वन रक्षा समिति के उपाध्यक्ष सुरेश राम एवम उनके सहयोगी प्रवेश सिंह ने बहुत मशक्कत से सांप को पकड़े और जंगल में छोड़ दिए। समाजसेवी प्रकाश महतो और अजीत कुमार के द्वारा फोन से सूचना मिली थी मे तुरंत विष्णुगढ़ किसी काम से गए थे पर सूचना मिलते ही बिना देर किए कुछ ही समय के बाद आ पहुंचे जिसके बाद के सुरेश राम,प्रवेश सिंह और नागी के अनुभव को सहयोग मिला प्रकाश कुमार महतो अजीत कुमार थानेश्वर महतो,कृषि विभाग बी पी ओ अभय कुमार और जन सेवक उमेश कुमार सहित सभी सहयोग भी हरि महतो जगदीश महतो भुटील महतो विष्णु महतो गणेश महतो आदि ग्रामीणों के मदद से उन्हे सफलता पूर्वक सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।