*मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन जिसका मंत्री हफीजुल हसन ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन.*
मधुपुर : शहर के कालीमांडा रोड स्थित निजी होटल के सभागार में एल सी सी कंप्यूटर एडुकेशन की 25वी वर्षगांठ (सिल्वर जुबिली ) के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम रखा गया ।
इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के मंत्री , झारखंड सरकार हफ़िज़ूल हसन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर रतनाकर भारती ( प्रिंसिपल -ईन -चार्ज , मधुपुर कॉलेज , मधुपुर ) , पंकज पियुष ( अध्यक्ष, कोचिंग एसोसिएशन ऑफ़ मधुपुर ) , सुध्ददेव बोस ( रीज़नल मैंनेजर, एल सी सी इंफोटेक लिमिटेड , कोलकाता ) , एस के पाठक (रिटायर्ड अस्सिटेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ रेवेन्यु ,विधुत विभाग) ने सयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन किया ।
एल सी सी, मधुपुर की शुरुआत 1998 में हुई थी,जो कि मधुपुर का प्रथम कंप्यूटर शिक्षण संस्थान है, इन 25 सालो में हज़ारो छात्र – छात्राए यहाँ से कंप्यूटर शिक्षा को ग्रहण कर मधुपुर सहित कई सरकारी सेवा के साथ – साथ नामीगिरामी कंपनियों में देश – विदेश में सेवारत है।
इस सिल्वर जुबिली कार्यक्रम में राखी विश्वकर्मा ने गणेश वंदना के मनोरम नृत्य किया , साथ ही प्रसिद्ध गायक मिनहाज राही द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत-गान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस कार्यक्रम में जयवंत और दिया पांडेय ने गिटार के साथ गाना गाया।
वही निर्जला ऒर तृप्ति से संयुक्त रूप से नृत्य प्रस्तुत किया और रितेश ने एक मशहूर गाने को विसिलिंग कर और प्रियांशू ने गना गया कर मंत्रमुग्ध कर दिया । इस कार्यक्रम के विशेष आकर्षण रहे आकाश डांस एकेडमी के द्वारा प्रस्तुत ग्रुप और एकल डांस रहा ।इस अवसर पर 1998 से लेकर अभी तक जिसने भी अपना योगदान किया, उनसभी कर्मियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, एल सी सी कंप्यूटर एडुकेशन के सिल्वर जुबली मनाया गया!*
कार्यक्रम में माननीय मंत्री, श्री हफीजुल हसन के कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे हसीन तोहफा है शिक्षा हासिल करो और दूसरे को भी शिक्षा की तरफ रुझान बढ़ाओ क्योंकि तरक्की का रास्ता शिक्षा ही खाता है और हलाल हो हराम की तमीज सिखाता है उन्होंने कहा आज के दौर में सिर्फ डिग्री हासिल कर लेना शिक्षा नहीं होता क्योंकि अब टेक्नोलॉजी की तरफ दुनिया जा रही है इसीलिए मेरा सभी छात्र छात्राओं से अपील है कि डिग्री के साथ टेक्नोलॉजी डिग्री जरूरी है क्योंकि इस दौर में इसी का मांग है प्लेन शिक्षा से इस दौर में तरक्की का रास्ता खुला बड़ा मुश्किल है अब टेक्नोलॉजी डिग्री आपको तरक्की का रास्ता दिखाता है मैं धन्यवाद देता हूं एलसीसी कंप्यूटर के डायरेक्टर प्रेम पाठक जी को और उनके शिक्षक को जिसने मधुपुर में सबसे पहले कंप्यूटर सेंटर खोलकर सैकड़ों छात्र छात्राओं को जीवन संवारने का काम किया है जिसका आज हम 25 वा उत्सव मना रहे हैं!
मधुपुर कॉलेज के प्रिंसिपल – इन – चार्ज प्रो रत्नाकर भारती ,कोचिंग एसोसिएशन ऑफ़ मधुपुर के अध्यक्ष श्री पंकज पीयूष ,कोलकाता से आए रीज़नल मैनजर श्री सुध्ददेव बुस ने भी शिक्षा पर जोर देते हुए टेक्नोलॉजी शिक्षा हासिल करने का छात्र-छात्राओं से अपील की और एलसीसी कंप्यूटर सेंटर के संचालक का जमकर तारीफ किया!
मौके पर साथ शहर के कई गणमान्य व्यक्ति तथा शिक्षाविद उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुज, जयवंत , रितेश, प्रियांशु, दीपक, देवांश के साथ- साथ सभी छात्र – छात्राए का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
कार्यक्रम के अंत सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और संस्थान के निदेशक प्रेम पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।