गोमो। तोपचांची झील को राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन का दर्जा सरकार ने दी है .तोपचाँची झील इन दिनों सैलानियों व पर्यटकों का मुख्य आकर्षण का केंद्र बन चुका है .दिसंबर,जनवरी,फरवरी माह में बंगाल,बिहार,झारखंड के सभी जिलों से लोगों का आना-जाना लगा रहता है. झामाडा पर्यटकों के सुविधा के लिए सार्वजनिक शौचालय महिला व पुरुषों के लिए खोल दिया गया. वहीं झील परिसर को सजाया जा रहा है, गेस्ट हाउस,सी ब्लॉक नेहरू चौक आदि जगहों में रंग रोगन कर दिया गया है. जहां-तहां दुमदुमी पंचायत के ग्रामीणों ने जगह-जगह चाय,पानी,नाश्ते आदि…
Read More