20 केजी जावा महुआ को किया नष्ट,एक अभियुक्त गिरफ्तार 

मनीष बरणवाल 

जामताड़ा : जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न विभागों एवं संगठनों द्वारा दायित्व निर्वहन को लेकर प्रयास जारी है। इसी क्रम में जिला उत्पाद विभाग भी अवैध शराब व्यवसाय की रोकथाम को लेकर तत्पर दिखाई दे रहा है। शुक्रवार देर शाम एक अवैध भट्टी पर उत्पाद विभाग ने करवाई कर उसे नष्ट किया और एक व्यक्ति की भी गिरफ्तारी हुई। 

इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय के निर्देशानुसार निषिद्ध मादक द्रव्यों के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता कार्यक्रम के तहत उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया।

 जिसमें प्रभारी अवर निरीक्षक विकास कुमार द्वारा प्रतिनियुक्त पुलिस बल, उत्पाद बल तथा गृहरक्षावाहिनी के सहयोग से जामताड़ा प्रखंड के सतसाल गांव में छापामारी किया गया। इस दौरान 20 केजी जावा महुआ को नष्ट करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि इस तरह के अवैध शराब की जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि उस पर कार्रवाई कर झारखंड को नशा मुक्त बनाने के क्षेत्र में सरकार के संकल्प को पूरा किया जा सके।

Related posts

Leave a Comment