News Agency : बिहार में हालात बिगड़ रहे हैं. कुल 9 जिलों में 18 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. अभी तो महज शुरूआत ही माना जा रहा है. पानी जिस तरह से बिहार में फैल रहा है, मालूम होता है कि तबाही बहुत बड़ी होने वाली है. बाढ़ को देखते हुए 152 राहत शिविर बनाए गे हैं. इनमें हजारों लोगों ने शरण ली है. लोगों के पास अपना घर छोड़कर भागने के सिवा और कोई उपाय नहीं है. प्रशासन लगातार अलर्ट कर रहा है.इधर बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. इसके साथ ही साथ कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है. बिहार में रेस्क्यू के लिए आज सोमवार को वाराणसी से भी एनडीआरएफ की पांच टीम पहुंच रही है. सभी को बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा जाएगा. बिहार में बाढ़ का पानी बहुत ही तेजी से फैल रहा है. नदियों में तेज बहाव की वजह से तटबंधों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. पहले से बने स्पर भी खतरे में हैं.कोसी व बागमती सहित प्रमुख नदियों में भयानक उफान के कारण त्राहिमाम की स्थिति है. देर रात बागमती के पानी के कारण सीतामढ़ी में पटना को नेपाल से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण पुल टूट गया. उधर, कोसी प्रमंडल में तटबंध के भीतर अचानक पानी के प्रवेश के बाद वहां से लोगों का पलायन शुरू है. सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, चंपारण व किशनगंज सहित जगह-जगह तटबंध टूटे हैं.कोसी तटबंध पर पानी का भयानक दबाव है. एहतियातन कोसी बराज से चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. बराज के सभी fifty six फाटक खोल दिए गए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर प्रशासन अलर्ट मोड में है. प्रभावित जिलों में सरकारी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है. उधर, पीडि़त लोग प्रदर्शन भी करने लगे हैं.
Related posts
-
घात लगाए सात लोगों ने पीछे से वार कर एक 35 वर्षीय व्यक्ति का सर फोड़ किया लहूलुहान, मामला पहुंचा थाना
कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव में 9 नवंबर 2024 रात... -
नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत का प्रयास किया।
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद :- जिले के रफीगंज प्रखंड में नशे की हालत में... -
जल नल योजना का मोटर हुई चोरी
छानबीन करने को लेकर दिया बांका टाउन थाना में आवेदन बांका से संवाददाता श्रीकान्त यादव की...