News Agency : भारतीय जनता पार्टी की नेता मीनाक्षी लेखी ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में काम किया है और पिछले पांच साल के मेरे अच्छे काम का लोग मुझे फल जरूर देंगे। लेखी ने इस दौरान राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह चौकीदार को चोर कहेंगे तो हम उनके पूरे खानदान को चोर कहेंगे।जिस तरह से राहुल गांधी राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हैं और उन्हें चौकीदार चोर कहते हैं, उसपर पलटवार करते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि अगर वह चौकीदार चोर कहेंगे तो हम खानदान चोर कहेंगे।
भाजपा के कुल सदस्यों की संख्या 11 करोड़ है और वे सभी खानदान चोर है कहेंगे। बता दें कि मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के चौकीदार चोर है के नारे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद राहुल गांधी को अपने इस बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी।आपको बता दें कि मीनाक्षी लेखी इस बार कांग्रेस के नेता अजय माकन के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के ब्रजेश गोयल भी उनके खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। लेखी ने कहा कि मैं इस इलाके को तबसे जानती हूं जब से मैं पैदा हुई हूं। लोगों ने मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया है। लिहाजा मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि मैं इस चुनाव में जरूर जीत दर्ज करूंगी। दोनों ही उम्मीदवार मेरे लिए किसी भी तरह की कोई चुनौती नहीं हैं।