भिलाई में चौहान स्टेट चंद्रा मौर्या के पास बड़ा हादसा

क्राइम संवाददाता द्वारा
भिलाई\दुर्ग: भिलाई शहर में सुपेला के चौहान स्टेट चंद्रा मौर्या के बाजू में एक कमर्शियल कॉम्पलेक्स में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक लिफ्ट गिर गई. जिससे एक युवक घायल हो गया. युवक का नाम राजा बांदे है. उम्र 40 साल है. सुभाष चौक डुंडेरा उतई का रहने वाला है. बताया गया कि युवक ने जैसे ही लिफ्ट में पैर रखा. लिफ्ट नीचे गिर गई।
भिलाई में लिफ्ट गिरने से युवक घायल
घटना आज सुबह की है. लिफ्ट गिरने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को बुलाया गया. लिफ्ट गिरने की सूचना मिलने के बाद तुरंत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम बड़ी बहादुरी के साथ आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए लिफ्ट में नीचे उतरी और घायल युवक को वहां से निकाला. इस दौरान मेडिकल टीम भी वहां मौजूद रही. युवक को लिफ्ट से बाहर निकालते ही अस्पताल रवाना किया गया।
एसडीआरएफ की टीम ने युवक का किया रेस्क्यू
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक लिफ्ट का उपयोग कर तीसरी मंजिले से नीचे आना चाह रहा था. लिफ्ट का दरवाजा खलने पर जैसे ही उसने उसके अंदर जाने के लिए पैर रखा. तुरंत लिफ्ट ऊ पर से नीचे गिर गई. युवक को काफी चोटें आई हैं. उसे अस्पताल भेजा गया है।

Related posts

Leave a Comment