अमृतसर। पाकिस्तान और भारत के अधिकारियों की आज करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर बातचीत शुरू हो गई है। पिछली बैठक 14 मार्च को अटारी यानी भारत की सीमा के अंदर हुई थी।
-पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने बताया कि पाकिस्तान करतापुर कॉरिडोर को संचालित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध और इस दिशा में सहयोग कर रहा है। गुरुद्वारा का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत से अधिक पूरा हो गया है। हम उम्मीद करते हैं कि आज चर्चा सही दिशा में होगी।
- भारतीय प्रतिनिधि मंडल वार्ता करने के लिए वाघा बाॅर्डर पहुंच गए हैं।
गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के लिए दोनों देश इस कॉरिडोर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने पर काम जुटे हुए हैं। लेकिन अभी भी दोनों देशों के बीच इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्रा की शर्तों पर मतभेद बने हुए हैं।
आज मतभेदों को लेकर चर्चा की जाएगी, इनमें भारत चाहता है कि दर्शन के लिए कोई फीस नहीं होनी चाहिए। वहीं पाकिस्तान चाहता है कि श्रद्धालुओं के लिए वीजा के तर्ज पर परमिट देगा जिस पर फीस होगी और खास दिन में यह फीस बढ़ाई भी जा सके।