बिजली व पानी की समस्या से जूझ रही है सारठ की जनता

विजय सिन्हा,
सारठ: झाविमो के केन्द्रीय प्रवक्ता सह रांची हाई कोर्ट की अधिवक्ता रिंकी झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य की रघुवर सरकार को बुनियादी सुविधायें मुहैया कराने में भी पुरी तरह फैल करार दिया है। बुधवार को सारठ क्षेत्र के डिंडाकोली, मधुसिंघा, पारबाद, सघरिया, चरकमारा आदि गांवों का दोरा करने गई श्रीमती झा ने रघुवर सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विकास के मुद्दे पर यह सरकार अपराधी और भ्रष्टाचार के विकास का पर्याय बन चुकी है और आये दिन आम जनों के साथ अपराधिक घटनायें घट रही है।

कहा कि सारठ विधानसभा का मुख्यालय है लेकिन फिर भी सारठ के दर्जनों गांवों में शुद्ध पेयजल और बिजली का घोर अभाव है। ग्रामीणों को 24 घंटे में आठ से दस घंटे ही बिजली मिलती है जबकि राज्य सरकार जीरो कट बिजली देने की बात करती है। कहा कि किसान हीत में कई योजनायें चलाये जाने की दंभ भरने वाली इस सरकार से किसानों का पुरी तरह से मोह भंग हो चुका है। वहीं महिलाओं के सुरक्षा के लिए भी कोई ठोस कदम सरकार नहीं उठा रही है। वहीं उत्पीड़न और शौषण के मामलें में यदि महिलायें शिकयत लेकर थाने पहूंचती है तो सुबे के मंत्री थानेदार से अपराधियों व आरोपियों की पैरवी करते हैं। उन्होने कहा कि राज्य की जनता त्रस्त है और आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को वोट की चोट से करारा जवाब भी देगी।

Related posts

Leave a Comment