रिपोर्ट – अविनाश मंडल
पाकुड़:पाकुड़ पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर पुलिस पदाधिकारियों को जिले के अंदर ही उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस विभागीय फेरबदल में अनूप रौशन भेंगरा को अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है, वहीं हरिदेव प्रसाद को पाकुड़ नगर थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। अमड़ापाड़ा में पदस्थापित अनिल गुप्ता को लिट्टीपाड़ा सर्कल का प्रभार दिया गया है जबकि जिला नियंत्रण में कार्यरत रामबाबू भगत को महेशपुर सर्कल का प्रभार दिया गया है वहीं महेशपुर सर्कल प्रभारी को जिला नियंत्रण कक्ष लाया गया है । पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के आदेश पर नगर थाना का इंचार्ज पुलिस निरीक्षक हरदेव प्रसाद को बनाया गया है, जबकि अमरापारा का इंचार्ज पुलिस निरीक्षक अनूप रौशन भेंगरा को बनाया गया है। इस बदलाव के साथ ही अनिल कुमार गुप्ता को लिटीपारा सर्किल का इंचार्ज, बाबूराम भगत को महेशपुर सर्किल इंचार्ज और रमाकांत ओझा को जिला नियंत्रण कक्ष का इंचार्ज बनाया गया है। नए इंचार्ज हरदेव प्रसाद और अनूप रौशन ने शुक्रवार को कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण और आम जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। हरदेव प्रसाद ने कहा आम जनता की समस्याओं को ध्यान से सुनकर उस पर त्वरित कार्रवाई करना मेरी प्राथमिकता होगी। जनता अपनी समस्या लेकर सीधे थाना आए, उनकी बातों को सुनी जाएगी और उस पर हर संभव विधि सम्मत कार्रवाई होगी। इस बदलाव से पाकुड़ में पुलिस प्रशासन में नई गति और ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।