रिपोर्ट: अविनाश मंडल
पाकुड़:सार्वजनिक गणेश पूजा समिति, रेलवे मैदान,पाकुड़ द्वारा आयोजित रात 26 वें गणपति महोत्सव का समापन बीती रात भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ ही हो गया।इस वर्ष गणपति महोत्सव को चार दिनों तक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।रेलवे मैदान पाकुड़ चार दिनों तक गणपति बप्पा मोरिया मंगलमूर्ति मोरया के जयकारों से गूंजता रहा।अब यह जयकारों की गुंज एक वर्ष उपरांत अपनी छब्बीस वीं गणपति महोत्सव के लिए एक कदम और बढ़कर सताइस वें वर्ष की ओर अग्रसर हो गई।छब्बीस वें गणपति महोत्सव में चार दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित हुआ जहां पड़ोसी राज्य बंगाल बिहार के साथ-साथ पाकुड़ जिले के भी अनेक कलाकारों ने अपनी कला का जौहर दिखाकर हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।चौथी और अंतिम दिन डांडिया और मटका फोड़ का कार्यक्रम किया गया,जिसमें समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लेकर आनंद का लाभ उठाया।मटका फोड़ में समिति के ही सदस्य आशीष कुमार सिंह ने मटका फोड़ कर पुरस्कार अपने नाम किया।इसके उपरांत गणपति बप्पा का विशालकाय प्रतिमा को बड़े ट्रेलर में चढ़ाकर नगर भ्रमण कराया गया।इस शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुआ। इस बीच भारी पानी के फव्वारे के बीच भी समिति के सदस्य डांडिया करते हुए नाचते-गाते शहर भर में घूमते रहे।इस नगर भ्रमण के क्रम में पुलिस प्रशासन के लोग भी मुस्तादी के साथ अपनी ड्यूटी करते नजर आए ताकि रास्ते पर विसर्जन में कोई परेशानी ना हो।नगर भ्रमण करते हुए अंत में बागतीपाड़ा स्थित मनसा मंदिर तालाब के पास पहुंची,जहां विशालकाय गणपति बप्पा के प्रतिमा सहित मुशकराज का विसर्जन किया गया।विसर्जन के दौरान गणपति महोत्सव के कार्यकर्ता भावुक दिखे सभी की आंखें नम थी।सभी अपने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश से यह कामना कर विनती कर रहे थे कि शीघ्र ही उन्हें अपना दर्शन दे और अगले साल जल्दी आए ताकि फिर हुए अपने भगवान की पूजा अर्चना कर सके।इस दौरान समिति के पूजनोत्सव को सफल बनाने में समिति के संस्थापक हिसाबी राय अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी संरक्षक संजय कुमार ओझा सचिव अजीत मंडल तनमय पोद्दार राणा शुक्ला संजय कुमार राय ओमप्रकाश नाथ लाल्टू भौमिक अविनाश पंडित मनीष कुमार सिंह अमन भगत अंकित शर्मा अंशु राज अंकित मंडल निर्भय सिंह जितेश राजा रवि पटवा अभिनव मिश्रा रतुल दे अभिषेक कुमार मोनी सिंह रंजीत राम बिट्टू राय दिनेश लालवानी बूबाई रजक ओम प्रकाश नाथ अंकित मंडल अंकित शर्मा पवन रविदास अंशअग्नि राज नितिन मंडल संजय मंडल सहित अन्य सभी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सक्रिय व महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।