रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़ : अनुमण्डल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ डीएन आजाद की अध्यक्षता में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अगस्त माह में किये गये कार्यो की समीक्षा के उपरांत बैठक में उपस्थित थाना/ ओपी प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन- 2024 को भयमुक्त, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में बिना किसी अप्रिय घटना के सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु तैयारियों को ले सभी थाना प्रभारियों को कई दिशा- निर्देश दिया गया। साथ ही थाना में लंबित सभी कांडो का विस्तृत समीक्षोप्रांत त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया गया। अवैध कोयला/ बालु/पत्थर का उत्खनन/परिवहन/भंडारण पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया। लूट/डकैती/चोरी/छिनतई जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाने एवं पेट्रोलिंग पार्टी को भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया। विशेषकर रात्रि में अत्यधिक सतर्कता के साथ मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया। इसके अलावे सभी थाना प्रभारी को अपने स्तर से अभियान चलाकर लंबित वारंट/कुर्की का निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। परिवाद पत्र/पासपोर्ट/चरित्र सत्यापन का निष्पादन निर्धारित समय में करने, कोर्ट परिवाद पत्र प्राप्त होने की तिथि को ही कांड अंकित कर अनुसंधान की अग्रतर करवाई करने सहित थाना में आने वाले फरियादियों/आवेदको के समस्याओं को त्वरित जांचोपरांत विधि सम्मत आवश्यक कारवाई करने का निर्देश दिया गया।