एयर शो की रिहर्सल के दौरान 2 विमान क्रैश, एक पायलट की मौत

बेंगलुरू के येलहांका एयरबेस में मंगलवार को एयर शो एरो इंडिया 2019 के दौरान सूर्य किरण के दो विमान दुर्घटना का शिकार हो गए। एयरबेस के एक अधिकारी ने बताया, “दुर्घटना के तुरंत बाद दो पायलट विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया।”

इस घटना के बारे में तत्काल यह पता नहीं चल सका है कि दोनों विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले क्या उनमें टक्कर भी हुई थी। एयर इंडिया शो के शुरू होने से एक दिन पहले ये हादसा हुआ। 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा एयर शो चार दिन तक चलेगा।

सूर्य किरण एयर फोर्स की एयरोबैटिक्स (हवाई करतब) टीम है। सूर्य किरण देश और विदेश में एयरोबैटिक्स का प्रदर्शन करते हैं। इसमें AJT-16 किरण एयरक्रॉफ्ट शामिल हैं। 1996 में एयरोबैटिक्स टीम को सूर्य नाम दिया गया। सूर्य किरण का पहला प्रदर्शन 15 अगस्त 1998 को हुआ।

Related posts

Leave a Comment