लोक जनशक्ति पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने बताया कि एनडीए द्वारा 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित संकल्प महारैली अपने आप में ऐतिहासिक रैली साबित होगी. अभी तक की जितनी भी रैलीयां हुई हैं इस रैली के सामने छोटी साबित होगी और इस रैली में लोक जनशक्ति पार्टी की भुमिका बहुत हीं महत्वपूर्ण होगी. यह बात चिराग ने 3 मार्च को आयोजित रैली की तैयारी की समीक्षा बैठक में कही.
आगे श्री पासवान ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि राज्य से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरे जोसो-खरोस से लग जाएं और पूरे प्रदेश में वाल पेंटिग, पोस्टर, झंडा, बैनर, होर्डिंग एवं तोरण द्वार द्वारा पूरा प्रचार-प्रसार करें और 3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अपनी ऐतिहासिक मौजुदगी दर्ज करायें.
बैठक को संबोधित करते हुए लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पशु मत्स्य संसाधन मंत्री बिहार पशुपति कुमार पारस ने कहा कि एनडीए द्वारा आयोजित 3 मार्च की संकल्प महारैली न भूतो न भविष्यतों साबित होगा और इस रैली में लोक जनशक्ति पार्टी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पूरे गांधी मैदान को भर देगा और आप सभी कार्यकर्ता साथी पूरी ताकत के साथ इस रैली को सफल बनाने में अभी से जुट जाएं.
इस बैठक को पारस के अलावे दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामचन्द्र पासवान, विधायक राजू तिवारी, राजकुमार साह, विधान पार्षद नुतन सिंह, पूर्व विधायक सुनील पाण्डेय, पूर्व पार्षद हुलास पाण्डेय, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा सत्यानंद शर्मा, युवा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सर्राफ, छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिंस राज, श्रम प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह, किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुप्तेष्वर राय एवं प्रदेश के सभी पदाधिकारी और प्रदेश के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों ने बैठक को संबोधित किया. एवं पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष एवं जिला के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष इस बैठक में शामिल हुए.