मुंगेर में एके-47 मामले में राजद नेता गिरफ्तार

मुंगेर में एके-47 मामले में राजद नेता गिरफ्तार

News Agency : देश भर में चर्चित रहे एके-47 की तस्करी मामले में शुक्रवार को पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव से राजद के युवा जिलाध्यक्ष परवेज चांद को गिरफ्तार कर लिया। सीजेएम के सामने पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। एएसपी हरिशंकर कुमार ने कहा कि बीते वर्ष 29 अगस्त को जमालपुर थाना क्षेत्र से तीन एके-47 के साथ गिरफ्तार हुए हथियार तस्कर इमरान की निशानदेही और उससे मिली जानकारी के बाद से पुलिस ने लगभग दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों और आरोपितों ने पुलिस के समक्ष दिए बयान में परवेज चांद का नाम लिया था। हथियार तस्करी मामले में गिरफ्तार आराेपितों द्वारा परवेज चांद के साथ मिल कर एके-47, एसएलआर एवं अन्य हथियारों की तस्करी करने का बयान दिया गया था। परवेज चांद की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों की भारी भीड़ कोतवाली थाना परिसर से लेकर कोर्ट परिसर तक में जमी रही। उनके समर्थक कुछ देर तक थाना में धरना पर भी बैठ गए। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर उठाया।

Related posts

Leave a Comment