News Agency : इस चरण में उत्तर प्रदेश में जिन thirteen सीटों पर मतदान होना है, उनमें से सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को बहुजन समाज पार्टी (बसपा)-समाजवादी पार्टी (सपा) महागठबंधन से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा. चौथे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
अगर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान सपा और बसपा को मिलने वाले मतों पर गौर करें तो बीजेपी को शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिसरिख, इटावा, झांसी और कन्नौज में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. कन्नौज वैसे भी डिंपल यादव की वजह से सपा की झोली में है. पिछली बार डिंपल ने भले ही कम मतों से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार बसपा के समर्थन से जीत का अंतर बढ़ सकता है.सोमवार यानी twenty nine अप्रैल को बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में मतदान होना है. बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह मैदान में हैं और जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार उन्हें टक्कर दे रहे हैं. इस सीट पर आरजेडी के तनवीर हसन भी अपनी उम्मीदवार पेश कर रहे हैं.