
मेष- धन लाभ के योग हैं, सेहत अच्छी रहेगी. वाणी पर नियंत्रण रखें.

वृषभ– संपत्ति का लाभ होगा, नौकरी में अनुकूलता आएगी, मानसिक चिंताएं दूर होंगी.

मिथुन- सेहत का ध्यान रखें, काम में देरी होगी, मिश्री खाकर घर से निकलें.

कर्क- व्यस्तता बढ़ी रहेगी, करियर में सुधार होगा, किसी मित्र की सहायता मिलेगी.

सिंह- धन प्राप्त होगा, सम्मान मिलेगा, परिवार में मंगल कार्य होगा.

कन्या- रुके हुए काम पूरे होंगे, आर्थिक लाभ होगा, रिश्तों की समस्या हल होगी.

तुला- करियर में समस्या हो सकती है. व्यर्थ की चिंता हो सकती है, सफेद वस्तु दान करें

वृश्चिक– समस्याएं हल होंगी, सेहत में सुधार होगा, विवाह तय हो सकता है.

धनु- सेहत का ध्यान रखें, रिश्तों में मधुरता आएगी, दौड़-भाग से राहत मिलेगी.

मकर- करियर की स्थितियों में सुधार होगा, कारोबार में बदलाव होगा, स्थान परिवर्तन होगा.

कुंभ- आलस से बचें, नौकरी संबंधी फैसले ना लें, शिव जी की पूजा करें.

मीन- आत्मविश्वास बढ़ेगा, रूका हुआ काम बनेगा, सम्मान प्राप्त होगा.