बीमार पोलिंग अफसर को सीआरपीएफ जवान ने कंधे पर 3 किमी दूर अस्पताल पहुंचाया

बीमार पोलिंग अफसर को सीआरपीएफ जवान ने कंधे पर लेकर 3 किमी दूर अस्पताल पहुंचाया

News Agency : झारखंड में पोलिंग बूथ पर तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने चुनाव अधिकारी को सही समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचा ली। जवान ने बीमार पोलिंग अफसर को कंधे पर लेकर 3 किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाया। लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को झारखंड की तीन सीटों पर मतदान हुआ।

मतदान के दौरान यहां के गुमला जिले में सरंगो के बूथ नंबर 179 पर चुनाव ड्यूटी में लगे अफसर लियोनार्ड लकड़ा की नाक से खून निकलने लगा और वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। यहां पर तैनात सीआरपीएफ की 226 बटालियन के जवान अनिल शर्मा उन्हें 3 किमी दूर स्थित अस्पताल ले गए। यह इलाका नक्सल प्रभावित है। इसलिए शर्मा के साथ उनकी सुरक्षा के लिए कुछ और जवान अस्पताल गए। अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने जवान की तारीफ की। उन्होंने बताया कि गर्मी की वजह से लकड़ा बेहोश हो गए थे।

Related posts

Leave a Comment