
इंस्टाग्राम पर ऐसी हसीनाओं की कमी नहीं जिन्हें खुलेआम फॉलो करने से लोग शर्माते हैं लेकिन उन्हें सीक्रेट तरीके से हर कोई फॉलो करना चाहता है. आज हम एक और ऐसी ही हसीना से आपको मिलवाने जा रहे हैं. photos by chandan

ये हसीना कोई और नहीं बल्कि एना चेरी है.

एना स्विमसूट और बिकिनी मॉडल है.

एना अलग-अलग कंपनी जैसे मोंस्टर एनर्जी, के एंड एन फिल्टर्स, मोस्टकोवा अंडरवियर के लिए मॉडलिंग करती है.

इतना ही नहीं, एना Shredz ब्रांड की ब्रांड एंबेस्डर भी है.

एना को मैक्सिम इंस्टाग्राम फीचर ऑफ द वीक का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

एना मैक्सिम के अलावा प्लेब्वॉय के लिए भी फोटोशूट करवा चुकी हैं.

एना ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉट तस्वीरों की भरमार की हुई है. शायद यही कारण है कि इन्हें इंस्टाग्राम पर 12 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

आपको बता दें, एना ने 1500 से अधिक अपनी हॉट फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. आप भी देखें ये हॉट तस्वीरें.