बीड़ी पत्ता लदे एलपी ट्रक मैं लगी आग ट्रक सहित लाखों का पत्ता जलकर हुआ खाक

सुस्मित तिवारी

दमकर और हिरणपुर पुलिस आग पर काबू पाने के लिए रात से लगी हुई है

पाकुड़ -हिरणपुर रानीपुर मोड़ के समीप लगभग रात 2:00 बजे बीड़ी पत्ता लोड एलपी गाड़ी MP 16 H 1054 में अचानक आग लग गई, जिसे चालक के द्वारा देखे जाने पर धीरे-धीरे गाड़ी को आगे बढ़ते हुए आया परंतु हिरणपुर पुलिस की नजर पढ़ने पर गाड़ी को घनी आबादी से बाहर हाई स्कूल मोर के आगे ले जाकर रखा गया जहां गाड़ी धु-धु कर जलकर खाक हो गई। जिससे लाखों का वीर पत्ता और गाड़ी जलकर खाक हो गया ,इस घटना में ड्राइवर और हिरणपुर पुलिस की सूझबूझ के कारण घनीआबादी में क्षति होने से बच गया परंतु गाड़ी और पत्ता जलकर खाक हो गया, आग पर काबू पाने के लिए, दमकल भी रात से लगी हुई है परंतु उजाला होने तक आग पर पूर्णता काबू नहीं पाया गया था, आग लगने के संबंध में बताया जाता है कि विधि पत्ता काफी ओवरलोड रहती है जिस कारण शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।इस संबंध में पूछे जाने पर गाड़ी चालक,सह मलिक शेर सिंह बुंदेला ने बताया कि मेरी गाड़ी मध्य प्रदेश के बनखेड़ी से सुल्तानगंज जा रहा था इसी बीच रात 2:00 बजे आग लग गई। जो जलकर खाक हो गया। वही आग के बीच से बचे बिडी पत्ता को लेने के लिए भी काफी संख्या में लोगों जद्दोजहद करते देखा गया।

Related posts

Leave a Comment