रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़:पाकुड़ पुलिस ने दो चेन स्नेचिंग मामलों का उद्वेदन किया और पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, अभियुक्त की पहचान गुड्डू मंडल के रूप में हुई है जो बिहार के कटिहार जिले का निवासी है, पाकुड़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी पुलिस ने बताया कि 14 अगस्त और 29 अगस्त को पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में दो चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई थी पहली घटना में अज्ञात व्यक्ति ने वसंत कुमार की मां के गले से चैन छीन लिया था जबकि दूसरी घटना में नरेश जैन के घर में घुसकर उनकी पत्नी का कंगन छीन लिया गया था पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पाकुड़ के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया.
जिसमें एसडीपीओ डी एन आजाद, नगर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बास्की, एसआई ओम प्रकाश, एसआई विकर्ण कुमार, कन्हैया कुमार यादव, सनातन मांझी, अवधेश यादव, और नगर थाना शास्त्र बल शामिल थे. टीम ने लगातार छापेमारी की और आखिरकार गुड्डू मंगल को गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस ने बताया कि गुड्डू मंडल का आपराधिक इतिहास है, और वह पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है पुलिस ने गुड्डू मंडल को गिरफ्तार कर लिया है, और पुलिस की आगे की जांच जारी है..