पुरुष और महिलाएं दोनों को ही सुंदर और स्वच्छ चेहरे की चाह होती है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि नारियल के तेल और बेकिंग सोडा से आप किस तरह से अपने चेहरे को स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं. साथ ही नारियल के तेल के फायदे और बेकिंग सोडा के फायदे भी बताएंगे.
नारियल के तेल के फायदे: यह तो हम सब जानते हैं कि नारियल के तेल के वैकल्पिक इस्तेमाल हैं और यह काफी फायदेमंद भी है. ये त्वचा और बालों के लिए भी लाभकारी होता है. भारत में नारिजल के तेल का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए भी किया जाता है. साथ ही इसे घाव भरने के लिए भी प्रयोग किया जाता है. बीते वक्त में इसका प्रयोग कई घरेलू कार्यों में किया जाता था लेकिन अब रसायन आदि का भरपूर मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है जिससे कई बार नुकसान भी होता है. कई लोगों को यह गलतफहमी भी होती है इस तेल के प्रयोग से कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है लेकिन ऐसा नहीं हैनारियल का तेल बालों के साथ साथ त्वचा के लिए भेहद फायदेमंद होता है. यह त्वचा को भीतर से नमी देता है और ड्राय होने से बचाता है. इसका त्वचा पर कोई साइडइफेक्ट नहीं होता.
बेकिंग सोडा के फायदे: कुकिंग और बेकिंग में आपने बेकिंग सोडा के कई लाभ सुने होंगे. इसके अलावा किचन के कई अन्य कामों में भी बेकिंग सोडा कारगर होता है लेकिन त्वचा की देखरेख में भी इसके प्रयोग के बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा. बेकिंग सोडा आपकी त्वचा के डेड स्किन सेल्स को दूर करने का काम करता है और चेहरे पर निखार आता है.