
मेष-
दौड़-भाग बढ़ सकती है, करियर में सुधार होगा, आर्थिक लाभ के योग बनते हैं.

वृषभ-
पारिवारिक जीवन का ध्यान रखें, चिंताएं होंगी, केले का दान करें.

मिथुन-
छोटी लाभदायक यात्रा के योग हैं, धन लाभ होगा, विवाह तय हो सकता है.

कर्क-
दौड़-भाग बढ़ी रहेगी, नौकरी और जीवन में परिवर्तन होंगे, अपनी चीजें किसी पर न थोपें.

सिंह-
आर्थिक लाभ की संभावनाएं, पारिवारिक जिम्मेदारी ठीक से निभाएं.

कन्या-
रोजगार और करियर पर ध्यान दें, रिश्तों का ध्यान रखें, भगवान को पीले फूल चढ़ाएं.

तुला-
समस्याएं हल होंगी, समस्याओं को कम करने में मदद मिलेगी, पुराना धन मिलेगा.

वृश्चिक-
सेहत की समस्याएं हल होंगी, करियर की स्थिति सुधरेगी, बिखरी चीजों को समेटें.

धनु-
कार्यक्षेत्र में व्यस्त रहेंगे, नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, योजनाएं गोपनीय रखें.

मकर-
काम में लापरवाही न करें, पैसे को लेकर समस्याएं होंगी, सरसों खाकर घर से निकलें.

कुंभ-
जीवनचर्या में सुधार करेंगे, अजनबी व्यक्ति मदद करेगा, अंहकार से बचें.

मीन-
व्यर्थ की दौड़भाग हो सकती है, परिवार में शुभ कार्य का योग है, सेहत अच्छी रहेगी.