निर्माणाधीन गंगा पुल के सड़क से गिरने से युवक घायल अस्पताल में भर्ती

साहिबगंज: शहर के महादेवगंज स्थित बन रहे साहिबगंज -मनिहारी के बीच बनने वाले गंगापुल के सड़क से नीचे उतरने के दौरान एक युवक गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्साक ने प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया के मो. इस्तेखा है। घायल ने बताया कि गंगा पुल वाली सड़क से वे नीचे उतर रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से गिर पड़ा इसमे युवक के नाक में चोट लगी है। वही चिकित्साक ने बताया कि युवक के नाक का ब्रोन फैक्चर हो गया है। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment