गोमो। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 3 सितंबर को दुमदुमी ग्राम पंचायत के विरहोर जनजातियों के गांव चलकरी में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जेएसएलपीएस के दीदियों द्वारा पारंपरिक मांदर के साथ नृत्य और गीत के साथ मंच तक मुख्य अतिथि महोदया को सादर लाया गया।दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त धनबाद को पुष्प गुच्छ और हरा पौधा गमला प्रदान किया गया।कार्यक्रम में जिला उद्यान पदाधिकारी श्री जनार्दन , सामाजिक सुरक्षा जिला पदाधिकारी नियाज अहमद, वन पदाधिकारी तोपचाची ए के मंजूल, जिला संपर्क पदाधिकारी , जिला जनसंपर्क सहायक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड फणीश्वर रजवार, अंचल अधिकारी डॉ. संजय सिंह, एमओ अजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, पंचायत समिति सरिता देवी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ऐ. के. सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जन जाति आदिवासी न्याय महा अभियान योजना के तहत पांच विरहोर को आवास स्वीकृति का पत्र दिया गयाअबुआ आवास योजना के अंतर्गत पांच बिरहोर को आवास स्वीकृति का पत्र दिया गया।दस बिरहोर लाभुकों को जॉब कार्ड दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर दस से अधिक आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत दो जनों को स्वीकृति पत्र दिया गया।दस लाभुकों को साड़ी धोती का वितरण किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत चार बच्चों को निशुल्क साइकिल योजना का लाभ दिया गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कुल तेरह व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृत पत्र दिया गया। कार्यक्रम के दौरान काफी तेज वर्षा हो रही थी। प्रोग्राम को सफल बनाने में कार्यालय प्रमुख महेंद्र रवानी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार, कनक कांति मेहता शिक्षक, अमूल्य चंद्र महतो ,गुलाम मोहम्मद, साकेत सिंन्हा आदि मौजूद थे।
Related posts
-
हरिना में इंडिया गठबंधन की विशाल विजय जुलूस
झारखण्ड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने एवं हेमंत सोरेन जी के मुख्यमंत्री बनने की खुशी... -
गणित विषय में तोपचांची की बेटी पूनम बनी द्वितीय टॉपर।
गोमो। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया... -
घर से भागी प्रेमी जोड़ो को पुलिस ने बरवड्डा से बरामद कर सोनारडीह ओपी प्रांगण में समाज के बीच शादी करवाई गईं
कतरास। सोनारडीह ओपी प्रांगण में शनिवार को थाना प्रभारी अरुणिमा बागे के निर्देश पर एस आई...