विश्वकप 2019: भारत जीता तो सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लिए करो या मरो

विश्वकप 2019: भारत जीता तो सेमीफाइनल में इंग्लैंड के लिए करो या मरो

News Agency : इसका सीधा सा कारण यह है कि इंग्लैंड के अभी तक सात मैचों में चार जीत और तीन हार के बाद आठ अंक हैं.बीते शनिवार को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ लगभग हार के मुंह से निकलकर पाकिस्तान ने जिस तरह तीन विकेट से जीत हासिल की तो उसने इंग्लैंड की नींद ही उड़ा दी.अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ जीत से पाकिस्तान अंक तालिका में छठे स्थान से खिसककर सीधा चौथे स्थान पर पहुंच गया क्योंकि उसके आठ मैच में चार जीत, तीन हार और बारिश के कारण एक रद्द मैच के बाद नौ अंक हैं.अब हालात यह है कि अगर इंग्लैंड भारत से हारा तो फिर वह बहुत मुश्किल में फंस सकता है.उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में रविवार को पहले तो भारत और उसके बाद अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में तीन जुलाई को न्यूज़ीलैंड को हराना ही होगा.भारत से रविवार को हारने के बाद इंग्लैंड अगर न्यूज़ीलैंड से जीता तो भी उसके कोई मायने नहीं होंगे क्योंकि तब उसके खाते में 10 अंक ही होंगे, जबकि शनिवार तक ही ऑस्ट्रेलिया 14 अंको के साथ पहले, भारत 11 अंक और बेहतर रन औसत के कारण दूसरे, न्यूज़ीलैंड 11 अंको के साथ तीसरे और पाकिस्तान नौ अंको के साथ चौथे स्थान पर है.अगर इंग्लैंड भारत से हारे और न्यूजीलैंड से जीत भी जाए तो फिर उसकी नज़र पाकिस्तान पर टिकेगी जो अपना अंतिम राउंड रोबिन मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पांच जुलाई को खेलेगा. उस मैच में अगर पाकिस्तान हार जाए तो फिर उसके नौ अंक ही रह जाएंगे और इंग्लैंड 10 अंको के साथ राहत की सांस ले सकता है.रही बात बांग्लादेश की तो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीत से उसे कुछ लाभ नहीं होगा. उसके असली फायदा तभी होगा जब वह भारत को भी हरा दे. ऐसी हालत में उसके 11 अंक हो जाएंगे.कुल मिलाकर इस विश्व कप में भारत ने ही सबसे शानदार प्रदर्शन किया है. उसे देखते हुए इंग्लैंड को भारत से पार पाने के लिए ऐड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना पड़ेगा.इस विश्व कप के शुरू होने से पहले मेज़बान इंग्लैंड को विश्व कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन पहले तो पाकिस्तान और उसके बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार से वह अब समीकरणों के अगर-मगर, किंतु-परंतु में घिर गया है.उन्होंने वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ 72, अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ 67, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 77 और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 82 रन बनाए.उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ शतक जमाए हैं. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भी 57 रन बनाए. ज़ाहिर है रोहित शर्मा भी शानदार फॉर्म में हैं.इनके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ कठिन परिस्थितियों में 46 और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 48 रन बनाकर दिखाया कि मुसीबत में वह काम आ सकते हैं.

Related posts

Leave a Comment