बालूमाथ। थाना क्षेत्र के बसिया गांव के पास गुरुवार अहले सुबह पेड़ से गिरकर एक मजदूर घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बसिया निवासी रमेश उरांव उम्र 45 वर्ष अपने पालतू जानवर के लिए चारा लाने अपने घर के समीप गया था। इसी दौरान वह पेड़ पर चढ़कर अपने पालतू जानवर के लिए पल्हरी तोड़ रहा था कि वह अनियंत्रित होकर पेड़ से गिर गया जिससे वह घायल हो गया जिसके बाद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक ध्रुव कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई वही स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए चिकित्सक के द्वारा घायल रमेश उरांव को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया,चिकित्सक ने बताया कि घायल मजदूर को सर पैर और शरीर के कई अंग में चोट आई है।
पेड़ से गिरकर मजदूर हुआ घायल,रिम्स रेफर
