महिला अफसर ने रेपिस्ट को पकड़कर भारत लाई

महिला अफसर ने रेपिस्ट को पकड़कर भारत लाई

News Agency : अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि जुर्म करने के बाद कोई अपराधी कानूनी के शिकंजे से बच निकलता है और फिर कहीं दूर जाकर छिप जाता है। इसके बाद फिल्म में एक पुलिस अफसर की एंट्री होती है और वो कई मुश्किलों के बावजूद उस अपराधी को खोज निकालता है। अगर आप सोच रहे हैं कि ये सब केवल फिल्मों में ही होता है, तो ऐसा नहीं है। पहली बार देश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक महिला पुलिस अफसर रेप के आरोपी को सऊदी अरब से पकड़कर भारत लेकर आई है। सुनील कुमार भद्रन नाम का ये आरोपी एक 13 साल की बच्ची का रेप करने के बाद सऊदी अरब भाग गया था, जिसे 2 साल के बाद गिरफ्तार किया गया है। ‘द न्यूज मिनट’ की खबर के मुताबिक, मामला केरल के कोल्लम जिले का है। यहां 2017 में 13 साल की एक बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था। रेप करने वाले शख्स का नाम सुनील कुमार भद्रन था, जो पीड़िता के मामा का दोस्त था और सऊदी अरब में काम करता था। सुनील अक्सर अपनी छुट्टियां बिताने के लिए भारत आता रहता था। करीब 2 साल पहले वो भारत आया और अपने दोस्त की भांजी के साथ लगातार तीन महीने तक रेप किया। पीड़िता ने जब अपने परिजनों को इस बारे में बताया तो वो पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। पुलिस जब तक कुछ कार्रवाई करती, आरोपी वापस सऊदी अरब भाग चुका था। इस घटना के कुछ ही दिनों बाद ही पीड़िता ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद लोगों ने इस घटना को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ इंटरपोल ने नोटिस जारी कर दिया। इंटरपोल नोटिस जारी होने के बावजूद आरोपी सुनील कुमार भद्रन पुलिस की गिरफ्त से फरार रहा। साल 2019 में आईपीएस अधिकारी मेरिन जोसेफ ने डिप्टी कमिश्नर के तौर पर कोल्लम में चार्ज संभाला और महिलाओं व बच्चियों के खिलाफ हुए अपराधों की लंबित फाइलें निकलवाईं। इस दौरान मेरिन जोसेफ की नजर दो साल पुराने उस रेप केस पर पड़ी, जिसमें आरोपी सऊदी अरब भाग चुका था। इस मामले में केस के दो साल बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे। इसके बाद आईपीएस मेरिन ने आरोपी को सऊदी अरब से पकड़कर भारत लाने का जिम्मा उठाया।

Related posts

Leave a Comment