11हजार तार की चपेट मे आने से महिला हुई गंभीर रूप से घायल

 वसीम आलम 

साहिबगंज: शहर में 11हजार तार की चपेट में आने से एक महिला हुई गंभीर गंभीर महिला को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलीपड़ा मोहल्ले में 11 हजार तार की चपेट में आने से एक महिला गंभीर हो गई परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि कुलीपाड़ा निवासी मोहम्मद रहमत अली कि 20 वर्षीया पत्नी अफसाना खातून 11 हजार की तार की चपेट में आने से गंभीर हो गई मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद रहमत अली के घर के छत के बगल से 11 हजार का तार गुजरा हुआ है.और अफसाना खातून गिला कपड़ा छत पर सुखाने गई तो अचानक तार की चपेट में आने से गिरकर गंभीर हो गई फिलहाल गंभीर महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है |

Related posts

Leave a Comment