नोटों की ‘खान’ वाली महारानी पूजा सिंघल कौन हैं ! 

विशेष संवाददाता द्वारा
रांची : झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ( IAS Pooja Singhal ) और उनसे जुड़े सत्ता के करीबी व्यक्तियों के 20 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह 5 बजे से ED की टीम छापेमारी कर रही है। इस दौरान पूजा सिंघल के करीबी एक सीए के घर से 25 करोड़ रुपये ( 25 Crore Cash Recovered ) कैश मिलने की खबर है। ईडी के अधिकारी नोट गिनने वाली मशीन से कैश गिनने में जुटे हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूजा सिंघल के घर से भी कई दस्तावेज और अहम कागजात मिलने की बात कही जा रही है।

पूजा के पति और ससुर के यहां भी ईडी का छापा

लेकिन सिंघल के आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। बताया जा रहा है भ्रष्‍ट पूजा सिंघल से यहां से बरामद कैश देखकर ईडी के अधिकारी भी ‘चकरा’ गए। नोटों की गिनती के लिए कई मशीनें मंगाई गई हैं।
ईडी की टीम रांची में कांके रोड के चांदनी चौक स्थित पंचवटी रेजिडेंसी के ब्लॉक नंबर 9, लालपुर के हरिओम टावर स्थित नई बिल्डिंग, बरियातू के पल्स अस्पताल में छापेमारी कर रही है। पल्स हॉस्पिटल पूजा सिंघल के पति और व्यवसायी अभिषेक झा का है। आईएएस पूजा सिंघल के सरकारी आवास में भी ईडी की टीम पहुंची है।
ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के पति अविनाश झा उर्फ डॉक्‍टर अभिषेक झा के पैत्रिक आवास पर भी छापा मारा है। अभिषेक झा का परिवार मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है, लेकिन पूजा झा के ससुर कामेश्‍वर झा मुजफ्फरपुर में रहते हैं। यहां भी ईडी का छापा जारी है।
ईडी को पूजा सिंघल के यहां छापेमारी में कई दस्तावेज मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। ईडी के अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े दस्‍तावेज की जांच कर रहे हैं।
पूजा सिंघल झारखंड की सीनियर अधिकारी हैं। वर्तमान में उनके पास उद्योग सचिव और खान सचिव का प्रभार है। इसके अलावा पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी ) की चेयरमैन भी हैं। बता दें कि पूजा सिंघल इससे पहले भी बीजेपी की सरकार में कृषि सचिव के पद पर तैनात थीं। पूजा मनरेगा घोटाले के वक्त खूंटी में डीसी पद पर तैनात थीं।
आईएएस पूजा सिंघल पर चतरा, खूंटी और पलामू जिले में उपायुक्त रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता के कई गंभीर आरोप लगे हैं। ईडी ने मनरेगा घोटाले के एक मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर पूरे मामले की जानकारी से संबंधित शपत्र पत्र दायर की थी। खूंटी में मनरेगा में 18.06 करोड़ रुपये के घोटाले के वक्त पूजा सिंघल ही वहां उपायुक्त थी। जबकि चतरा में भी अगस्त 2007 से 2008 तक पूजा सिंघल उपायुक्त थी और वहां भी उनपर गड़बड़ी का आरोप लगा था। जबकि पलामू में उपायुक्त रहने के दौरान पूजा सिंघल पर करीब 83 एकड़ भूमि एक निजी कंपनी को खनन के लिए ट्रांसफर करने का आरोप लगा है।

Pulse Ranchi - Marketing Specialist - Pulse Super Speciality Hospital |  LinkedIn

इस घटना के कुछ दिनों के बाद ही प्रदेश में सरकार बदल गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बन गए। सीएम से लेकर मीडिया मैनेज करने वाली पूजा सिंघल अपनी पदस्थापना के जरिए पहले से और अधिक ताकतवर हो गई। बता दें कि पूजा की शादी आईएएस अधिकारी राहुल पुरावर से हुई थी। पारिवारिक विवाद के कारण उन्हें तलाक लेना पड़ा और बाद में उन्होंने अभिषेक से शादी की। अभिषेक रांची में पल्स अस्पताल का संचालन करते हैं।

इस छापेमारी को लेकर गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि पूजा सिंघल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की करीबी हैं। पूजा सिंघल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके भाई और विधायक बसंत सोरेन, गुर्गाें और दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया।रांची में पल्स हॉस्पिटल में भी ईडी की छामेपारी जारी है

 

——————————————————————————–

 

 

 

 

Related posts

Leave a Comment