बेगुसराय में महिला वोटर का आरोप- प्रशासन ने जबरदस्ती गिरिराज सिंह को डलवाए वोट

Vigilant's allegation in Begusarai- Administration forced to vote for Giriraj Singh

News Agency : बिहार के बेगूसराय के एक मतदान केंद्र पर लोगों ने प्रशासन द्वारा जबरन गिरिराज सिंह के पक्ष में वोट डलवाने के आरोप लगाए हैं। मतदान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। जिसमें महिला कह रही है कि वो कन्हैया कुमार को वोट करना चाहती थी लेकिन उससे जबरन गिरिराज सिंह के पक्ष में मतदान करवाया गया। महिला का कहना है कि वो ईवीएम में एक नंबर का बटन दबाना चाहती थी, लेकिन उससे जबरन दो नंबर (गिरिराज सिंह) का बटन दबवाया गया.

वायरल वीडियो बेगूसराय के बभनगांव पंचायत के एक मतदान केंद्र का बताया जा रहा है। वीडियो में महिला मतदान केंद्र से बाहर आने के बाद चिल्ला चिल्ला कर सबको बता रही है कि उसके साथ जबरदस्ती की गई। महिला कह रही है कि वो एक नंबर पर वोट डालना चाहती थी लेकिन उन्होंने जबरदस्ती two नंबर पर डाल दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोग प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते देखे जा सकते हैं। वीडियो की सत्‍यता के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है और न ही महिला के दावे को लेकर अफसरों की ओर से कुछ कहा गया है। बता दें कि बेगूसराय में इस बार का मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है।

गिरिराज सिंह को बीजेपी ने नवादा से हटा कर यहां चुनाव लड़ने के लिए भेजा है, जबकि कन्‍हैया को सीपीआई ने अपना उम्‍मीदवार बनाया है। जबकि महागठबंधन की तरफ से तनवीर हसन मैदान में हैं। गिरिराज सिंह और कन्हैया के यहां से चुनाव लड़ने से बेगूसराय हॉट सीट बन गया है।

Related posts

Leave a Comment