खड़ारपर-तरवाडीह के बीच ग्रामीणों ने श्रम दान कर बनाई कच्ची सड़क
हुसैनाबाद: कृष्णा यादव
किसी भी क्षेत्र या गांव का विकास का अंदाजा वहां की बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा एवम चिकित्सा व्यवस्था को देखकर लगाया जाता है।लेकिन हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र मे जन प्रतिनिधियों एवम अफसरों के उदासीन रवैया के कारण आज भी ऐसे गांव हैं जहां मूलभूत सुविधाओं की समूचित व्यवस्था नहीं हो सकी है। वृहस्पतिवार को पतरा खुर्द पंचायत के खड़ारपर गांव के तरवाडीह के ग्रामीणों ने श्रमदान कर लगभग 1 किलोमीटर लम्बी कच्ची सड़क का निर्माण कार्य शुरु किया।ज्ञात हो की आजादी के 70 वर्षों के बाद भी उक्त गांव में कच्ची सड़क का निर्माण नहीं हो सका।बरसात के दिनों में वहां के ग्रामीणों को पैदल चलना भी दुभर हो जाता है। सड़क निर्माण कार्य का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण मंदीप राम ने बताया कि यह गांव सदियों से सड़क विहीन था। इसके लिए ग्रामीणों ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवम अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर इस समस्या से अवगत कराया।लेकिन सड़क निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं किया जा सका।विवश होकर समस्त ग्रामीणों ने बैठक कर आपसी सहमति से जमीन उपलब्ध कराई साथ ही सहयोग राशि जमा कर,एवम श्रमदान कर सड़क निर्माण कार्य शुरु किया जिसके बाद सड़क पर मिट्टी भरने का कार्य किया गया। वहीं शिक्षक रमेश राम ने बताया कि विगत 20 से अधिक वर्षों से विद्यालय संचालित हो रही है लेकिन सड़क नहीं होने के कारण बच्चे बारिश के दिनों में विद्यालय नहीं पहुंच पाते थे इसके लिए हमलोगों ने अधिकारियों एवम जन प्रतिनिधियों को कई बार सुचित किया लेकिन नहीं बन सका। आज सबके सहयोग से सड़क बनना शुरू हुआ इससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।मौके पर मंदीप राम,कोशी पंचायत के मुखिया विजय राम,पूर्व मुखिया शिवलाल राम,मिथलेश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह,कामता राम,रामपति राम,रामचंद्र राम, महेश राम, इटवारू राम, कामेश्वर राम, अरबिंद कुमार, रक्ष्या राम, चन्दन राम, युगेश्वर राम, प्रवेश राम, वृजदेव राम, सिदय राम, सुरेंद्र राम,मुनिया देवी, आशा देवी, राजपति देवी, विंदा देवी, कुंती देवी, सुनीता देवी, बिगनी देवी, उर्मिला देवी, राधा, राधिका, मीना, गुड्डी कुमारी, सुगिया देवी,जसिया, विमली, संध्या, सविता, संजू देवी, कुलपति, पूजा, ममता देवी, मीना देवी, पनवा, धनमति कुंवर, शीला, जितनी देवी, रंजू, राम स्वरूप सहित कई लोग श्रमदान कर सड़क निर्माण कार्य में सहयोग किए।