मंत्री डॉ इरफ़ान पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक को लिया हिरासत में

मनीष बरणवाल 

जामताड़ा :स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी को सोशल मिडिया पर टिप्पणी करने वाले एक युवक को नारायणपुर पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये युवक नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया (हरलाटांड़) निवासी कैलाश स्वर्णकार है। मिली जानकारी के अनुसार मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने विगत दिनों मिडिया को कुंभ मेला और यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ को लेकर बयान दिया था। इसी खबर को सोशल मिडिया में चलने के बाद कैलाश स्वर्णकार ने मंत्री डाॅ इरफान अंसारी पर टिप्पणी की थी। वहीं मंत्री डॉ इरफ़ान के शिकायत पर नारायणपुर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के वरीय पदाधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी मुराद हसन युवक से पूछताछ कर रहे थे।

Related posts

Leave a Comment