शेरशाह सूरी के कार्यकाल का स्मृति चिन्ह बचाई जाए : सदानंद महतो

गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत तोपचांची प्रखंड मुख्यालय स्थित शेरशाह सूरी के कार्यकाल के दरमियान लगभग 1540 से 1545 ई के समय में ग्रैंड ट्रंक रोड चौड़ीकरण के दरमियान कोस मीनार, पेड़, सराय तथा अन्य स्मृति चिन्ह जगह-जगह पर बनाई गई थी. उसे कार्यकाल समय के कला संस्कृति में तोपचांची प्रखंड के चार दिवारी के अंदर एक स्मृति के माध्यम से बनाएं चिन्ह है.यह स्मृति चिन्ह उसे समय के कला संस्कृति तथा जीटी रोड के माध्यम से व्यापार को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई थी.यह सड़क 2500 किलोमीटर तक बनी है.यह सड़क भारत पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जोड़ने के लिए बनाई गई थी.यह स्मृति चिन्ह व्यापारियों ,राहगीरों,यात्रियों के सुख सुविधा के लिए बनाई गई थी. आज स्मृति चिन्ह जर्जर स्थिति में है.इस जनोधार कर भारत के सर्वमिम इतिहास को बचाया जा सकता है.तोपचांची प्रखंड परिसर के अंदर होने के बावजूद भी,न किसी जनप्रतिनिधि और नहीं कोई पदाधिकारी का ध्यान इस ओर गया. हम सरकार से मांग करते हैं कि इस स्मृति चिन्ह से जीटी रोड का इतिहास को जान व समझ सकते हैं,इसलिए इसे बचाने की जरूरत है।

Related posts

Leave a Comment