रिपोर्ट- प्रमोद कुमार सिंह
औरंगाबाद/ रफीगंज प्रखंड के कुटकुरी गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट में घायल नारायण प्रजापत की इलाज के दौरान शुक्रवार को गया मगध मेडिकल में मौत हो गए। मृतक के परिजन अरविंद प्रजापत ने बताया कि 22 जून को जमीन विवाद को लेकर गांव के हैं डोमन प्रजापत से मारपीट हुई थी। मारपीट में नारायण प्रजापत, रामविलास प्रजापत एवं नवल प्रजापत बुरी तरह से घायल हो गए थे। शुक्रवार की इलाज के दौरान नारायण प्रजापत की मौत हो गई।
प्रशिक्षु डीएसपी सह रफीगंज थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि 22 जून को कुटकुरी गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी थी। जिसमें दोनों पक्ष से 16 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। नामजद आरोपी सुखदेव कुमार एवं अमर कुमार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मारपीट के मामले में दोनों पक्ष से 16 बने हैं आरोपी, कुटकुरी गांव में जमीन विवाद को ले हुई मारपीट में दोनों पक्ष से 23 जुन को दोनों पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराया था। रफीगंज पुलिस ने प्रथम पक्ष के घायल 70 वर्षीय रमेश प्रजापत के ब्यान पर प्राथमिकी किया है। जिसमें उल्लेख है कि 22 जून को लगभग 3: 30 में मेरे चाचा शिवनंदन प्रजापत को इजारा पर जोतने के लिए जमीन कई साल पहले दिए थे। जब मैं 22जुन 2024 को अपना जमीन छुड़ाने के लिए बोला तो डोमन प्रजापत,बंसत कुमार, अमर कुमार, विश्वामित्र कुमार, सुखदेव कुमार, डोमन प्रजापत की पत्नी, बसंत प्रजापत की पत्नी एक मत होकर गाली गलौज करने लगे तथा मारपीट कर दिया
। दूसरे पक्ष के सुखदेव कुमार के ब्यान पर प्राथमिकी करते हुए बिनय प्रजापति, अरुण प्रजापति, नारायण प्रजापति, रामबिलास प्रजापति, नवल पंडित,पिंटू कुमार ,योगेश्वर प्रजापति ,रमेश प्रजापति एवं जुगल प्रजापति को आरोपी बनाया गया है।