परिवार का एकमात्र लड़का लापता, थाना में मामला दर्ज

रिपोर्ट- अविनाश मंडल

पाकुड़ / लिट्टीपाड़ा : विगत आठ तारिक को लिट्टीपाड़ा थाना में एक आवेदन लेकर एक मां पहुंची। दरअसल अपने एकमात्र पुत्र के गुमशुदगी का मामला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बोझा की रहने वाली मेनुका हेंब्रम का एकमात्र पुत्र रंजन मरांडी विगत आठ तारिक से लापता है, इस मामले पर मिनुका हेंब्रम ने बताया कि उसकी पुत्र के साथ एक बेटी भी पाकुड़ के बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रहता है , दोनों पढ़ाई करता है। 

चुनाव खत्म हो जाने के बाद बेटी घर लौट गई थी, लेकिन लड़का वही रह गया था। उसके बाद आठ तारिक से फोन बंद हो गया और आज तक कोई पता नहीं चल पाया। घर का एकमात्र लड़का था और पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मामले पर नगर थाना की पुलिस भी अनुसंधान में जुट गई है, कारण मामला पाकुड़ का था। परिवार के लोग भी अपने स्तर से पूरा प्रयास कर रहा है कि लड़का मिल जाए, जिसको लेकर थाना में लड़के के कुछ दोस्तो का भी नम्बर दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment