मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बनायी गयी मानव श्रृखंला

The human chain created to make voters aware

विजय सिन्हा,

देवघरः देश के महात्यौहार लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में आज दिनांक 06.05.2019 को देवघर जिला के सभी प्रखण्डों में स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व आंगनबाड़ी सेविका, सहिया द्वारा मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

इसके अलावे बैनर, पोस्टर, मतदाता जागरूकता नारा के माध्यम से nineteen मई को अपने घरों से निकलकर मतदाताओं को अपने मतदाधिकार के प्रयोग करने की अपील की गयी। इसके अलावे जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को मत केे महत्व की जानकारी दी गयी। साथ हींे बतलाया गया कि वोट डालना हम सबका अधिकार व कर्त्तव्य है। साथ हीें शत-प्रतिशत मतदान करना हम सभी का दायित्व भी है। मानव श्रृंखला जागरूकता अभियान के माध्यम से स्कूली बच्चों द्वारा मतदाताओं को nineteen मइ्र्र को अपने माता-पिता एवं अन्य परिजनों को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा।

इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रति वर्ष देश के महात्यौहार से जुड़ने वाले युवा मतदाताओं को प्रेरित कर लोकसभा निर्वाचन में अपनी सहभागिता दर्ज कराने का प्रयास किया गया। जिससे कि शत-प्रतिशत मतदान हो सके। इसके अलावे मानव श्रृंखला बनाकार मतदान करने हेतु सभी को शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर संबंधित विभाग की अधिकारी व कर्मियों के साथ सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी सेविका, सहिया आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment