जमशेदपुर में अमित शाह सभा में कुर्सियां खाली रही

The chairs remained empty in Amit Shah Sabha in Jamshedpur

राजनीतिक संवाददाता द्वारा,

एक ओर जहां भाजपा अध्यक्ष अमित शाह झारखंड में ताबड़तौड़ रैली कर रहे हैं और इसी से संबंधित जमशेदपुर में एग्रीको मैदान में आयोजित उनकी जनसभा में कुर्सियां खाली पड़ी रही। इस सभा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि लाल रंग की कुर्सियां खाली पड़ी है और आगे बैठे पार्टी कार्यकर्ता अपने सिर पर भगवा टोपी पहने हुए है और इस सभा में अमित शाह चिंतित नजर आ रहे थे। जबकि श्री शाह कांग्रेस सरकार के seventy वर्षों के कमियों को गिना रहे थे।

दूसरी ओर, धनबाद में देश में जारी लोकसभा चुनावों के बाद एक बार फिर से सत्ता में आने दावा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश के लोग पसंद और संस्कृति से अलग-अलग हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में अपने नारों से एकजुट हैं। शाह ने झारखंड के धनबाद में एक रैली में कहा कि कांग्रेस जो fifty five साल में नहीं कर पाई वो मोदी नीत सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए पिछले पांच साल में कर दिखाया है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने चुनाव प्रचारों के लिए लगभग सभी राज्यों का दौरा किया है। देश भर के लोगों की पसंद और संस्कृति अलग-अलग है लेकिन हर जगह एक बात समान है और वह है मोदी के पक्ष में लगने वाले नारे।’ बीजेपी अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष गर्मी में तापमान बढ़ते ही छुट्टियों पर चले जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘एक तरफ आपके पास मोदी हैं जिन्होंने twenty साल में एक भी छुट्टी नहीं ली है। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी हैं जो लंबी छुट्टी के लिए अज्ञात स्थानों पर चले जाते हैं, जिसके बारे में उनकी मां को भी पता नहीं होता है।’

Related posts

Leave a Comment