चकाई में भीषण गर्मी से शिक्षक हुआ बेहोश 

चकाई/संवाददाता

चकाई :भीषण गर्मी का प्रकोप अब चकाई में चरम पर है गर्मी का पारा 42 डिग्री से ऊपर है भीषण गर्मी का असर अब शिक्षक एवं स्कूली छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़़ने लगा है जिसकी एक बानगी छाता स्कूल में देखने को मिली शिक्षा विभाग के तुगलगी आदेश के कारण इस भीषण गर्मी में छात्र छात्राओं को स्कूल जाने एव आने के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी दौरान स्कूल में छात्रों की गर्मी के कारण स्थिति बिगड़ने का समाचार मिला है उत्कर्मित मध्य विद्यालय के प्रभारी सुषमा बागची ने बताया कि बुधवार को विद्यालय आये दो छात्रों शुभम एव सूरज कुमार गर्मी के कारण विद्यालय में चक्कर खाकर गिर पड़े वहीं उनका प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार हुआ। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश बच्चे इस भीषण गर्मी में विद्यालय आना नही चाहते और ना ही उनके अभिभावक उन्हें रिस्क लेकर विद्यालय भेजना चाहते हैं। उनका कहना है कि इस भीषण गर्मी में विद्यालय भेजकर वे अपने बच्चों कि जान जोखिम में नही डाल सकते हैं वहीं पिछले कुछ दिनों से बढ़ते गर्मी एव चिलचिलाती धूप के कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर प्रभाव पड़ा है. वहीं चंद्रमंडीह शैक्षणिक अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाता के प्रभारी  प्रधानाध्यापक अनिल कुमार शर्मा बैठक में भाग लेने हेतु जाने के दौरान बाईक से गिरकर बेहोश हो गए जिनका ईलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है.इस कारण शिक्षकों सहित अभिभावकों में भी काफ़ी आक्रोश है।

Related posts

Leave a Comment