जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उर्दू प्राथमिक विद्यालय हरिना का‌ किया औचक निरीक्षण

हजारीबाग। जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग उपेंद्र नारायण द्वारा रविवार को उर्दू प्राथमिक विद्यालय हरिना कटकमसांडी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विद्यालय के रखरखाव ,साफ सफाई वर्ग संचालन, भौतिक संरचना एवं विद्यालय के बागबानी को देखकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने काफी सराहना की। इन्होंने विद्यालय के स्मार्ट क्लास विद्यालय में बच्चों के लिए बनाए गए आनंद शाला एवं वर्ग कक्षा वाल पेंटिंग का बारी-बारी निरीक्षण किया ।

उन्होंने बच्चों से कुछ प्रश्न किये जिसका बच्चों द्वारा सुगमता से उत्तर दिया । बच्चों के आत्मविश्वास को देखकर काफी प्रभावित हुए विद्यालय प्रधान जावेद अहमद की ओर से शौचालय, चहारदीवारी, वर्ग कक्ष में टाइल लगाने और नए किचन रूम के निर्माण हेतु प्रस्ताव जिला शिक्षा पदाधिकारी के समक्ष दिया गया। उन्होंने आश्वासन दिया की शीघ्र विद्यालय को अन्य संसाधन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

निरीक्षण के क्रम में उनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान लिपिक कुमार परमानंदम एवं समग्र शिक्षा अभियान के लिपिक राहुल कुमार सिन्हा एवं विद्यालय के शिक्षक अरमान अहमद, मो इमरान, जहां आरा खातून एवं लक्ष्मी कुमारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment