गोड्डा-दिल्ली ट्रेन पर जमुआ में हुआ पथराव, ट्रेन का दरवाजा नहीं खुलने से यात्री हुए नाराज, किया हंगामा

गिरिडीह,प्रतिनिधि। प्रयागराज (संगम) जाने के लिए गिरिडीह में भी यात्रियों में होड़ मची हुई है। बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज संगम जाने के लिए बुधवार को खुलने वाली स्पेशल ट्रेन(गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस) ट्रेन से सफर करने के लिए पहले न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंच गए और एसी कोच में बैठने लगे। यंहा से तो ट्रेन किसी तरह खुल गयी, लेकिन जैसे ही ट्रेन जमुआ स्टेशन पर पहुंची तो यंहा पहले से मौजूद सैकड़ो की संख्या में यात्री फिर से जबरदस्ती अलग अलग बोगियों में घुसने लगे, इस दौरान काफी देर तक स्टेशन के पास हंगामा होने लगा। इसी बीच कई यात्री ट्रेन के इंजन में चढ़कर लोको पायलट को उतार कर इंजन पर ही बैठ गए। इसी बीच कई यात्रियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और यात्रियों ने ट्रेन पर पथराव करना शुरु कर दिया, जिसके बाद माहौल बिगड गया और स्टेशन पर हंगामा होना शुरु हो गया। कई यात्रियों का परीक्षा भी दिल्ली में था, वह भी ट्रेन में नहीं जा पाने के कारण बहुत परेशान थे। इधर पथराव की इस घटना को रेलवे के अलावा जिला प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है। घटना की सूचना पर तुरंत ही पुलिस पहुँची। इसके अलावा आरपीएफ भी पहुंच गई। चूंकि कुम्भ जानेवालों के साथ साथ कई यात्रियों की भीड़ थी। लोगों को समझाया गया और स्थिति को तुरंत ही नियंत्रण में ले लिया गया।

Related posts

Leave a Comment