*जंगल मे पत्थर माफिया सक्रिय, जल जंगल उजाड़ने मे तुले माफिया*
(कोडरमा): प्रखंड के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत धरगांव पंचायत के सुदूरवर्ती क्षेत्र लक्ष्मीपुर उपायुक्त द्वारा स्ववलंबी गाँव चुना गया है एवं कुछ ही दिन पूर्व उपायुक्त सहित जिले के आला अधिकारी लक्ष्मीपुर गाँव में पेड़ लगाए हैं एवं सबको पेड़ बचाने को आग्रह किये थे, उसके बाद हीं तुरत उसी गाँव मे पेड़ पौधा उजाड़ कर पत्थर खदान चालू कर दिया गया बता दें की शोसल मिडिया मे खबर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत मे आई और संचालित अवैध पत्थर खादन से 2 हाईवा बोल्डर ले जाते हुए वन विभाग एवं नवलशाही थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक कोडरमा कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो हाईवा बोल्डर जप्त किए। दोनों पत्थर लदे हाईवा वाहन को जप्त करते हुए नवलशाही थाना में रखा है एवं अग्रेतर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। वन विभाग ने अवैध खनन एवं परिवहन को लेकर मामला दर्ज करने की तैयारी में जुटी हुई है एवं अवैध खनन से जुड़े लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने पर जिला प्रशासन कोडरमा तैयारी कर रही है। सूत्रों से पता चला है की लक्ष्मीपुर जंगल में हो रहे अवैध पत्थर खनन में सिरसिरवा पत्थर खदान से जुड़े सभी माफिया लोग हैं एवं इस बार एक नई योजना के साथ जंगल को उजाड़ने में लगे हुए हैं।