News Agency : लोकसभा चुनाव में असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने वाले बीजेपी और उनके मंत्रियों की आए दिन किरकिरी हो रही है। ताजा मामला मध्य प्रदेश का है। जहां मोदी के मंत्री स्मृति ईरानी की एक जनसभा में किरकिरी हुई है। मंच से स्मृति ईरानी मंच से किसानों की कर्जमाफी को झूठ बताने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जनता के जवाब के बाद भरी जनसभा में उनकी किरकिरी हो गई।
दरअसल मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंची थी। इस दौरान स्मृति ने मंच से किसानों से सवाल पूछा कि कर्ज माफ हुआ कि नहीं तो भीड़ से जवाब मिला, हां हुआ है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक, भीड़ आधे मिनट तक चिल्लाती रही, जिसके कारण स्मृति ईरानी को अपना भाषण रोकने पर मजबूर होना पड़ा। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर स्मृति ईरानी पर तंज कसा है। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, “स्मृति ईरानी ने एमपी के अशोकनगर में मंच से पूछा क्या किसानों का कर्जा माफ हुआ है? तो सभा के बीच में किसानों ने चिल्लाकर बताया हां हुआ है, हां हुआ है, हां हो गया है। अब जनता भी इन झूठों को सीधे जवाब देने लगी है।” उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अब तो झूठ फैलाने से बाज़ आओ।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों से वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार आने पर उनका कर्ज माफ किया जाएगा। जब तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार आई तो कांग्रेस ने अपना वादा पूरा करते हुए ten के दिनों किसानों के कर्ज को माफ किया।