छह गाड़ियां आपस में भिड़ी, छह की मौत,पांच घायल

(एजेंसी के द्वारा), झारखंड के रामगढ़ जिले के चुटुपालु घाटी में बुधवार सुबह अनियंत्रित ट्रेलर ने पांच वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ट्रेलर चालक समेत छह लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गये।

घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राधा प्रेम किशोर ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे एक अनियंत्रित ट्रेलर आगे जा रहे दूसरे ट्रेलर से जा ट्रेलर से जा टकराया और दूसरे ट्रेलर ने आगे चल रही सवारी गाड़ी समेत अन्य चार वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में सवारी गाड़ी में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गये, जबकि हादसे में एक ट्रेलर गाड़ी के चालक की भी मौत हो गयी। सभी सवारी गाड़ी में बैठे हुए थे और रांची से रामगढ़ की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद इस मार्ग पर सड़क जाम लग गया। पुलिस क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चुटुपालू घाटी में रात में दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से एक ट्रक पलट गया था। सुबह इसके बगल में दूसरा ट्रक खड़ा कर सामान लोड किया जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और अपने आगे चल रहे दूसरे ट्रेलर में टक्कर मार दी, वहीं दूसरा ट्रेलर आगे चल रहे सवारी वाहन से जा टकराया। इस टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रेलर आगे पहले से खड़े दोनों ट्रकों से भी जा टकराया। इस हादसे में अनियंत्रित ट्रेलर चालक की मौत हो गई। जबकि सवारी वाहन में बैठे पांच लोगों की भी जान चली गई। वहीं सवारी वाहन में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भिजवाया गया। घायलों में कुछ छात्र भी शामिल हैं, जो होली की छुट्टी पर अपने घर जा रहे थे। मृतकों में ट्रेलर का ड्राइवर, सवारी वाहन पर बैठे तीन महिला और दो पुरुष शामिल है। माना जा रहा है कि ट्रेलर का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment