शिवराज चौहान के भाई का भी कर्ज माफ हुआ: कमलनाथ

News Agency : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की कर्जमाफ पर सवाल उठा रहे भाजपा नेता झूठ बोल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के किसान कर्जमाफी पर उठाए जा रहे सवालों पर कमलनाथ ने कहा कि कर्ज तो शिवराज के भाई और चाचा के लड़के का भी माफ हुआ है, ऐसे में साफ है वो भ्रम फैला रहे हैं। वहीं राहुल गांधी ने भी अपने मंच से कहा कि सरकारी रिकॉर्ड में शिवराज चौहान के परिवार के लोगों का कर्जमाफ होने की बात है और वो झूठ फैला रहे हैं।

राहुल गांधी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना और ग्वालियर में रैलियां की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने ten दिन में कर्माफी की बात की थी। मध्य प्रदेश में सरकार नबी तो हमने ये किया। गांधी ने कहा, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया है कि राज्य में किसानों का कर्ज माफ हुआ है। उनमें चौहान के भाई राहित सिंह और चाचा के लड़के भी शामिल हैं। राहुल गांधी ने मंच पर कमलनाथ से कर्जमाफी की लिस्ट में दर्ज शिवराज के भाई रोहित सिंह चौहान और चाचा के लड़के के नाम भी पढ़वाए।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार की किसान फसल ऋण माफी योजना पर सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार का दावा है कि उसने twenty one.06 लाख किसानों के फसल लोन माफ कर दिए गए हैं। वहीं पूर्व सीएम, भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि ये सिर्फ हवाहवाई दावा है, किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ है। मंगलवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दल फसल ऋण माफी से लाभान्वित किसानों की सूचियों के कई बंडल लेकर पूर्व सीएम चौहान के निवास पर भी पहुंचा था। बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भिंड, मुरैना और ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियों करते हुए एक बार फिर इस मुद्दे को उठाया।

Related posts

Leave a Comment