दनुआ घाटी में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी,चालक घायल

मौत की घाटी के नाम से जाना जाने लगा है दनुआ घाटी, सैकड़ों लोग गंवा चुके हैं असमय अपनी जान 

राजेश सहाय 

 चौपारण: जीटी रोड पर स्थित दनुआ घाटी मौत की घाटी बन गई है। नित प्रतिदिन छोटी बड़ी घटनाएं दनुआ घाटी के लिए आम हो चुकी है। दिन शनिवार को भी समय लगभग तीन बजे बंगाल से अहमदाबाद के लिए जा रही लोहे का पाइप लदा ट्रक संख्या WB 23D 1924 घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें चालक दीपक महंता पिता राजीव महंता कोलकाता निवासी घायल हो गए, जिसे बेहतर इलाज के लिए एंबुलेस के द्वारा चौपारण सामुदायिक अस्पताल लाया गया। वही जीटी रोड पर पूरा लोहे का पाइप बिखरा पड़ा है।पुलिस प्रशासन ने आवागमन के लिए रोड को वन वे कर दिया, जिससे जाम की स्थिति ना हो और आवागमन सुचारु रूप से चालु रहे। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब इस घाटी में कोई दुर्घटना नहीं हो। हालत ये है कि इस रास्ते से गुजरते हुए लोग उपर वाले का नाम जपते हुए यात्रा करते हैं और सुरक्षित घाटी पार करने के बाद ही राहत की सांस लेते हुए उपर वाले का धन्यवाद करते हैं।

Related posts

Leave a Comment