दर्जनों गांव को कान्हाचट्टी बाजार से जोड़ती है यह एक मात्र सड़क।
विकाश कुमार कान्हा चट्टी
पांडेमहुआ से कान्हा चट्टी को जोड़ने वाली जिला परिषद सड़क का हाल अब बेहाल हो चुका है, पेलटौल से कान्हा चट्टी तक की सड़क तो बिलकुल जर्जर हो चुकी है , कही कही तो गड्डे इतने बड़े हो गए ही की पता ही नही चलता है की सड़क पर चल रहे है की तालाब में , राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कई राहगीर तो गिरते गिरते बचते है कइयों का तो गाड़ी ही फंस जा रहा है, बताते चले की यह सड़क इतनी महत्वपूर्ण है की यदि जल्दी नहीं बनाया गया तो करीब बीस गांवो का संपर्क कान्हा चट्टी बाजार से टूट जायेगा जिसके चलते मूलभूत सुविधाओं से भी ग्रामीणों को वंचित रहना पड़ सकता है, मजे की बात तो यह है की वर्तमान झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता हो या वर्तमान कान्हा चट्टी जिला परिषद बिरजू तिवारी हो कई बार इस सड़क से गुजर चुके है पर इस योर कभी ध्यान गया ही नहीं, पेलटौल मोड़ से कान्हा चट्टी बाजार तक की इस सड़क की दूरी महज तीन किलो मीटर ही होगी लेकिन इस सड़क से दर्जनों गांवों का आना जाना होता है, यह सड़क 24 घंटे व्यस्त भी रहता है, सड़क के ऐसी स्थिति को देखकर कई गांव के ग्रामीणों ने नाराजगी भी जताई है। उनका कहना है कि जितना जल्दी हो सके इस सड़क को बनवाया जाए।