रामगढ़ : जिले में गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के निर्देशन में गठित विशेष टीमों ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कुल 21 मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों से बरामद किए हैं।गौरतलब है कि जिले में मोबाइल गुमशुदगी की कई सनहाएं दर्ज की गई थीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने अलग-अलग टीमों का गठन किया था। गठित टीमों ने आधुनिक तकनीकी साधनों की मदद से खोजबीन शुरू की और रामगढ़ जिले के अलावा अन्य जिलों से भी मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए गए। इस अवसर पर मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर संतोष और मुस्कान देखने को मिली।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सफलता पुलिस की सतर्कता, तकनीकी दक्षता और टीम वर्क का परिणाम है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की गुमशुदगी या साइबर अपराध की सूचना तुरंत नजदीकी थाना में दर्ज कराएं, ताकि त्वरित कार्रवाई हो।
रामगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, गुम हुए 21 मोबाइल विभिन्न जिलों से बरामद
