कांग्रेस का परिवर्तन उलगुलान रैली कल

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 2 मार्च को मोराबादी मैदान में आयोजित परिवर्तन उलगुलान रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रांची आ रहे हैं और इसके मद्देनजर रैली की सफलता हेतु आज रांची महानगर क्षेत्र के सभी प्रखंडों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर रैली में भारी संख्या में जुटकर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

हटिया क्षेत्र के लटमा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय एवं संजय पांडे के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि कल कि कल की रैली से झारखण्ड में परिवर्तन की लहर का उलगुलान होगा जिसमें सŸाा के मद में चूर बड़बोले मुख्यमंत्री का धमंड चूर-चूर होगा, इस रैली के बाद आगामी लोकसभा चुनावों कांग्रेस विपक्षी एकता के साथ झारखण्ड की शत प्रतिशत सीटों पर चुनाव जीतेगी।

महानगर अध्यक्ष संजय पांडे द्वारा रातू रोड, मोराबादी, धुर्वा, किशोरगंज, हिंदपीड़ी हरमू, लोअर बाजार सहित विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से मिलकर तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि विगत 8 माह के अंदर संगठन का मजबूत प्रारूप तैयार किया गया है जिसकी परीक्षा की घड़ी आ गई है और रैली की सफलता का दरमोदार महानगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं पर है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इस परीक्षा में सफल होकर रांची महानगर कांग्रेस की मजबूती की छाप केंद्रीय नेतृत्व पर छोड़ेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए महानगर उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी सोनाल शांति ने बताया कि रैली में शामिल होने के लिए रातू रोड प्रखंड के कार्यकर्ता विश्वनाथ मंदिर परिसर में ध्रुवा प्रखंड के सामुदायिक भवन, किशोर गंज प्रखंड के संस्कृत विद्यालय, बरियातू प्रखंड के रिम्स ऑडिटोरियम के सामने ,मोराबादी प्रखंड के फुटबाॅल मैदान मोराबादी हिंनू प्रखंड के कार्यकर्ता एजी मोड़ इसी तरह विभिन्न प्रखंडों के कार्यकर्ताओं में अपने प्रखंडों में एक जगह जमा होकर मोराबादी स्थित संगम गार्डन के लिए गाजे -बाजे और पारंपरिक नृत्य के साथ प्रस्थान करेंगे, जहां पूरे महानगर क्षेत्र के कार्यकर्ता जमा होकर रैली स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related posts

Leave a Comment