अवैध देशी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को राजमहल पुलिस ने किया गिरफ्तार

 संवाददाता

राजमहल: थाना क्षेत्र की पुलिस ने एंटी क्राइम वाहन चेकिंग के दौरान अवैध देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जहां उक्त बातों की जानकारी राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता करते हुए दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के निर्देश पर राजमहल पुलिस द्वारा राजमहल उधवा मुख्य पथ पर कोयला बाजार मोड़ के समीप मंगलवार की देर संध्या एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जहां चेकिंग के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआई विक्रम कुमार, बिट्टू कुमार साह, साल्खु मुर्मू, महादेव उरांव, एएसआई तस्लीम रजा, अरविंद कुमार दास, आरक्षी वीर सिंह महतो, सुनील कुमार गुप्ता एवं गुलशन कुमार मौके पर अलर्ट थें और वाहनों की जांच में लगे थे। इसी दौरान एक ई रिक्शा वहां आकर रुकने वाला ही था तभी अचानक वहां पुलिस को देखकर दो युवक टोटो से कूदकर भागने लगे। जहां मौके पर पहले से तैनात पुलिस टीम ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया जहां दोनों की तलाशी लेने पर एक युवक की कमर में छिपा कर रखा हुआ एक देशी कट्ठा एवं एक जिंदा कारतुस बरामद हुआ। उधर पूछताछ करने पर एक युवक ने अपनी पहचान नयाबाजार बिरसा मुंडा टाउन हॉल के समीप निवासी धनराज हजारी उम्र 20 वर्ष पिता प्रदीप हजारी एवं दूसरे युवक ने नयाबाजार निवासी मो. रहमान उम्र 19 वर्ष पिता रहीम शेख के रूप में बताई। जहां दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। वही राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर के बयान पर दोनों युवकों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 166/24 आर्म्स एक्ट एवं बीएनएस की अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उधर गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के पास से एक मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया जिसके कॉल डिटेल के आधार पर एवं गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ कर पुलिस विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर रही है। उधर अवैध देशी कट्टा व जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार दोनों युवक धनराज हजारी एवं मो. रहमान को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने एवं स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों को उक्त बरामद देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस एक व्यक्ति तक पहुंचाना था हालांकि पुलिस की सतर्कता से उनके मंसूबे पर पानी फिर गया और दोनों वाहन चेकिंग के दौरान बीच रास्ते मे ही पकड़े गए। इस प्रेसवार्ता के मौके पर राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment